नारायणपुर – परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय एजुकेशन हब गरांजी नारायणपुर में अध्ययपन कार्य हेतु स्पेशल एजुकेटर (दृष्टि बाधित), ऑडीयोलाजिस्ट, फिजयोथेरेपिस्ट शिक्षकों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक 08 सितम्बर को दस्तावेज सत्यापन समिति द्वारा किया गया है।
पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर की अध्यक्षता में 19 सितम्बर 2025 को समय प्रात 10.30 बजे जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। साक्षात्कार में प्राप्त अंको का प्रकाशन नारायणपुर के वेबसाईटhttps://narayanpur.gov.in/ में अपलोड एवं सूचना पटल में चस्पा किया गया है। साक्षात्कार में प्राप्त अंको में किसी प्रकार की आपित्त हो तो 29 सितम्बर 2025 को समयः दोपहर 2.00 बजे तक दावा आपत्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के आवज जावक शाखा में जमा कर सकते है।