बलौदाबाजार / एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान के अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र सैयाभाठा में मिनी कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त एवं आंगनबाड़ी केन्द्र चरौदा-1, कौहाकुडा, बरपानी-2, कुम्हारीडीपा, खैरा(ब), मुढ़ीपार, परसदा, नवापारा, बया आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1, बया आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-2, बया आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3, रंगोरा-1, गिधपुरी, अवराई-1, नवागांव, छाता, पुटपुरा एवं गबौद में सहायिका के रिक्त 18 पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जाकर प्रारंभिक मूल्यांकन पत्रक जारी करते हुए पात्र/अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया है। यह ध्यान दिये जाने योग्य है कि विज्ञापन में दिये गये नियम शर्तो के अनुरूप स्वीकार किये जायेंगें।
आंगनबाडी सहायिका पद के कुछ अभ्यर्थियों ने कक्षा 8वीं के ग्रेड वाले प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये है। जिसमें पूर्णांक एवं प्राप्तांक का उल्लेख नहीं है। जिससे उक्त आवेदन पत्रों का तुल्यात्मक मूल्यांकन किया जाना संभव नहीं है। जिसे वे प्रधान पाठक से प्रमाणित करवा कर प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति हेतु 22 अगस्त 2023 से 1 सितम्बर 2023 तक व्यक्तिगत रूप से अपना दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान में प्रस्तुत कर सकते है। उक्त अवधि के पश्चात् आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा।