
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बिजली कटौती से परेशान नागरिकों ने आखिरकार सोमवार देर रात मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर अपना आक्रोश जताया।
माहुरबंदपारा वार्ड के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
रात के समय लगातार बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से त्रस्त लोग
प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का कहना है कि बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति बेहद अनियमित हो गई है।
रात के समय 3-4 घंटे तक बिजली नहीं रहती, जिससे लोग उमस, गर्मी और मच्छरों से परेशान हैं।

बिजली विभाग के दफ्तर में देर रात हंगामा
आक्रोशित लोग सीधे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों से तीखी बहस और नाराज़गी का माहौल देखने को मिला।
लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
स्थाई समाधान की मांग, चेतावनी के साथ प्रदर्शन समाप्त
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बिजली विभाग गर्मी के इस मौसम में तत्काल स्थाई समाधान निकाले ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
वहीं, अधिकारियों ने लोगों को जल्द सुधार का आश्वासन देकर प्रदर्शन को शांत कराया।
