CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में भर्ती होकर करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है. यह भर्तियां 10वीं पास 18 से 22 साल के युवा अभ्यर्थियों के लिए है. पदों की संख्या 700 से ज्यादा है. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया जाएगा. जिसके बाद अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को कोई फीस नहीं देनी होगी.
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा यानी शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख पर या उससे पहले स्किल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. खास बात यह है कि इस भर्ती में दर्जी, रसोइया, राजमिस्त्री, नाई, बूट मेकर/मोची, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी.
CISF Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती
- कांस्टेबल कुक
- कांस्टेबल कॉब्लर
- कांस्टेबल टेलर
- कांस्टेबल बार्बर
- कांस्टेबल वॉशर मैन
- कांस्टेबल स्वीपर
- कांस्टेबल पेंटर
- कांस्टेबल Mason
- कांस्टेबल प्लबंर
- कांस्टेबल माली
- कांस्टेबल वेल्डर