भिलाई [न्यूज़ टी 20] बलौदाबाजार / राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार जिले में भी शिशु संरक्षण माह की शुरुआत कर दी गई है। इस संबंध में जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बच्चों को विटामिन ए सीरप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सीएमएचओ डॉ महिस्वर ने बताया कि,शिशु संरक्षण माह 13 सितंबर से 14 अक्टूबर के दौरान जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण सत्र के साथ-साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में इसके तहत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए का सीरप तथा 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड का सीरप पिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण आहार की जानकारी पालकों को दी जा रही है और ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भेजा जा रहा है जो अति गंभीर कुपोषित श्रेणी में आते हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टेम्भूरने ,डॉ अशोक वर्मा, डॉ साकेत मेहता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी,अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति साहू एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला सलाहकार पारस साहू भी उपस्थित रहे।