नारायणपुर / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दिया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 120 जोड़ों का विवाह कराया जाना प्रस्तावित है। कन्या विवाह हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रति जोड़ा 15 हजार रूपये का उपहार सामग्री, 6 हजार रूपये का श्रृंगार सामग्री तथा 21 हजार रूपये. की राशि चेक के माध्यम से वधु के नाम पर दिया जायेगा।
विवाह करने के लिए इच्छुक वर वधु अपना आवेदन 19 फरवरी तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर, छोटेडोंगर, बेनूर, ओरछा में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कार्यालय, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर से सम्पर्क कर सकते है।