भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 की राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को समय पर समीक्षा बैठक करने के दिए निर्देश।
बैठक में ST, SC वर्ग को विभिन्न प्रावधानों के तहत मिलने वाले लाभों और अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई।
साथ ही अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में स्वीकृत राहत राशि की भी समीक्षा की गई। आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।