रायपुर। अवधपुरी धाम के स्वामी महेंद्र का सीएम विष्णुदेव साय vishnu dev sai ने आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री निवास में अवधपुरी धामAvadhapuri Dhamसे आए स्वामी महेंद्र जीSwami Mahendra Ji के शुभ कदम पड़े। इस सुअवसर पर स्वामी जी को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। साधु-संतों के आशीर्वाद से हम छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज स्थापित कर रहे हैं।समस्त संत समाज की कृपा हमारे छत्तीसगढ़ पर सदैव बनी रहे।