रायपुर : छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्जा मसूद का 18 जुलाई की सुबह 3:00 बजे निधन हो गया, वे परिवार के साथ इंदौर में रह रहे थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को उनके निज निवास राजातालाब लाया जाएगा और 20 जुलाई को सुबह 10 बजे मौदहापारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार होगा। इस खबर से कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
मिर्जा मसूद का जन्म 3 अप्रैल 1942 को हुआ था। उन्होंने आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में लंबा कैरियर बिताया है और रंगमंच के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन दिया। 80 से अधिक नाटक लिखे और उनका निर्देशन भी किया। कई मौकों पर हाॅकी की कमेन्ट्री भी किया।
राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान सहित दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी विशेष सम्मान प्राप्त मिर्जा मसूद 80 साल के थे।