छत्तीसगढ़ ट्रिपल मर्डर केस: रांची से गिरफ्तार हुआ आरोपी, मां-बेटी-बेटे की हत्या कर रेत में दफनाए थे शव

Triple Murder Chhattisgarh | Jashpur Crime News | प्रेम संबंध बना वजह

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए त्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रमोद गिद्धी नामक आरोपी ने प्रेम संबंध और चरित्र शंका के चलते एक महिला और उसके दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को नदी के किनारे रेत में दफना दिया। आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया गया है।

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

  • 23 जून 2025 को तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नशे की हालत में तीन लोगों की हत्या कर शव दफनाने की बात कही है।

  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 6 साल के लड़के, 14 साल की लड़की और 36 वर्षीय महिला के शव बरामद किए।

  • शवों की पहचान सुभद्रा ठाकुर और उसके बच्चों के रूप में की गई।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

  • जांच में सामने आया कि सुभद्रा ठाकुर के संबंध गांव के प्रमोद गिद्धी से थे।

  • प्रमोद फरार था, इस पर SSP शशिमोहन सिंह के निर्देश पर 5 टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

  • आरोपी पहले रांची में काम कर चुका था, इस आधार पर एक टीम को वहां भेजा गया।

रांची में पकड़ा गया आरोपी, ज़हर खाकर कर रहा था आत्महत्या की कोशिश

  • पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से प्रमोद की लोकेशन रांची में ट्रैक की और उसे गिरफ्तार कर लिया

  • रास्ते में पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने 8 घंटे पहले जहर खा लिया था

  • पुलिस ने तुरंत उसे जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर है।

गला घोंटकर की थी हत्या, बेल्ट से एक-एक कर तीनों को मार डाला

  • आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पहले सुभद्रा की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की।

  • इसके बाद बारी-बारी से उसके दोनों बच्चों को भी मार डाला

  • हत्या के बाद आरोपी ने शवों को उतियाल नदी के किनारे रेत में गाड़ दिया

पुलिस टीम को मिला इनाम

  • इस बड़ी कार्रवाई में DSP भावेश समरथ, इंस्पेक्टर संदीप कौशिक, SI नसरुद्दीन अंसारी, हेड कांस्टेबल मिराज किस्पोट्टा सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

  • SSP शशिमोहन सिंह ने इस केस को चुनौतीपूर्ण बताते हुए टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *