दुर्ग /बिलासपुर ( न्यूज़ टी 20 )। छत्तीसगढ़ की धरती से जन्मे खेल स्टेंडबाल के मथुरा उत्तर प्रदेश में 20 से 22 दिसंबर तक होने जा रहे प्रथम नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने छत्तीसगढ़ स्टेंडबाल की 45 सदस्यीय टीम आज शाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दुर्ग से रवाना हुई।

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अंत्यावसायी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में पहुंचकर खिलाड़ियों को ट्रेकसूट और किट का वितरण किया, और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेता होने का आशीर्वाद भी दिया।

8 राज्यों की अंडर 17 और अंडर 19 के ब्वॉयज और गर्ल्स टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। टीम के साथ स्टैंडबाल फेडरेशन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी जाविद अली , ट्रेजरार , डॉ शाजिया खान, छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी बदरुद्दीन निजामी, फिजियो डॉ पायल मिश्रा, के पी एस के एस आर तिवारी, कोच गिरीश कश्यप, इशू निर्मलकर, मिथिलेश शर्मा और भीखमचंद निर्मलकर शामिल हैं।

पहला नेशनल टूर्नामेंट खेलने जा रही टीम को बिदा करने दुर्ग स्टेशन पर एसोसिएशन के स्टेट ट्रेसरर सुरेंद्र कपूर काके सहित बच्चों के परिजन सहत कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *