बिजली बिल में राहत के लिए अब सोलर ही है विकल्प
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक आधे बिजली बिल की योजना (हाफ बिजली बिल योजना) का दायरा सीमित कर दिया गया है। इसके बाद आम लोगों के पास बिजली बिल का बोझ कम करने का सबसे आसान तरीका पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाना रह गया है।
पीएम सूर्य घर योजना में बढ़ी रुचि
-
अब तक प्रदेश से 58,500 आवेदन मिले हैं।
-
इनमें से 6,500 घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल हो चुके हैं।
-
17,000 घरों में इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया चल रही है।
👉 पहले हर महीने औसतन 1,607 आवेदन आते थे, अब यह बढ़कर 3,906 हो गए हैं। इसी तरह हर महीने लगने वाले पैनलों की संख्या 337 से बढ़कर 744 हो गई है।
छत पर सोलर लगाने का नया तरीका
सामान्यत: एक परिवार को 3 से 5 किलोवाट के पैनल लगाने की जरूरत होती है, जिसके लिए 400–500 वर्गफीट जगह चाहिए।
-
पहले समस्या थी कि आधी से ज्यादा छत पैनलों से ढक जाती थी और बाकी हिस्से का उपयोग नहीं हो पाता था।
-
अब डीलर्स ने 7-8 फीट ऊंचाई पर लोहे के स्ट्रक्चर बनाकर पैनल लगाना शुरू किया है। इससे नीचे की जगह का भी उपयोग किया जा सकता है।
केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी
-
केंद्र सरकार की सब्सिडी:
-
1 किलोवाट – ₹30,000
-
2 किलोवाट – ₹60,000
-
3 किलोवाट – ₹78,000
-
-
राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी (18 जून से लागू):
-
1 किलोवाट – ₹15,000
-
2 किलोवाट – ₹30,000
-
3 किलोवाट – ₹30,000
-
👉 यानी अब कुल सब्सिडी:
-
1 किलोवाट पर ₹45,000
-
2 किलोवाट पर ₹90,000
-
3 किलोवाट पर ₹1.08 लाख
लोन और सब्सिडी में तेजी
राज्य सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि सोलर पैनल लगाने के लिए आने वाले लोन आवेदन को जल्दी स्वीकृत करें। साथ ही केंद्र और राज्य की सब्सिडी भी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में तेजी से डाली जा रही है।