छत्तीसगढ़: स्कूल के महिला टॉयलेट में मिला रिकॉर्डिंग मोबाइल, हेडमास्टर गिरफ्तार | शर्मनाक करतूत का खुलासा...

तिल्दा-नेवरा में शिक्षिकाओं की निजता पर हमला, दो महीने से चल रही थी रिकॉर्डिंग

रायपुर/तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिलाड़ी स्थित एक मिडिल स्कूल में एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल के प्रधान पाठक (हेडमास्टर) भूपेंद्र कुमार साहू को महिला टॉयलेट में छुपा कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

  • 1 जुलाई को स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने लेडीज टॉयलेट में मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में पाया।

  • मोबाइल मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, और शिक्षिकाओं ने तिल्दा बीईओ को जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  • मजबूर होकर शिक्षिकाओं ने तिल्दा नेवरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

  • पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि मोबाइल स्कूल के हेडमास्टर भूपेंद्र साहू का ही है

दो महीने से चल रही थी रिकॉर्डिंग

  • आरोपी हेडमास्टर ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।

  • उसने बताया कि पिछले दो महीनों से महिला वॉशरूम में छिपकर वीडियो बना रहा था

  • पुलिस ने आरोपी का मोबाइल, लैपटॉप जब्त किया है और IT एक्ट की धाराओं 66D, 77 और 238 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया

शिक्षिकाओं की हिम्मत से हुआ खुलासा

शिक्षिकाओं ने जब बीईओ से मदद नहीं मिली तो कानूनी रास्ता अपनाया और पुलिस को सूचना दी, जिससे एक गंभीर अपराध का पर्दाफाश हो पाया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *