Chhattisgarh PCS 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2022 परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 तक होगी. छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में होगी. उम्मीदवार परीक्षा से 10 दिन पहले से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ PCS 2022 के लिए आज 20 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके जरिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 189 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर करना है.
आवश्यक योग्यता
छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो यह 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.