Chhattisgarh PCS 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2022 परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 तक होगी. छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में होगी. उम्मीदवार परीक्षा से 10 दिन पहले से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

छत्तीसगढ़ PCS 2022 के लिए आज 20 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके जरिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 189 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर करना है.

CGPSC 2022, CGPSC 2022 Notification, CGPSC 2022 Exam Date, CGPSC 2022 Apply Online, jobs, sarkari jobs, govt jobs, छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 परीक्षा, छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती 2022, सरकारी नौकरियां, लेटेस्ट जॉब, जॉब अपडेट

आवश्यक योग्यता

छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो यह 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. जबकि राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *