छत्तीसगढ़ न्यूज़ : 2.83 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, 5 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार...

2.83 करोड़ की ठगी: दिल्ली पुलिस बनकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट

रायपुर की आमासिवनी निवासी सोनिया हंसपाल के साथ 2 करोड़ 83 लाख रुपये की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को दिल्ली साइबर विंग और दिल्ली पुलिस अधिकारी बताकर महिला को फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में लगातार बनाए रखा। इसी दौरान ठगों ने अलग-अलग खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली।

देशभर में फैला गिरोह, 5 ठग यूपी से गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 5 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पूरे देश में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इस हाई-प्रोफाइल मामले की IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से जांच कराई।
साइबर टीम, एंटी क्राइम यूनिट और विधानसभा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हुई।

कानूनी धाराएं

पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *