रायपुर। छत्तीसगढ़ में आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने पर कड़ा कदम उठाते हुए पॉल्यूशन बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने रायपुर में दिवाली फटाके से संबंधित चेतावनी वाले होर्डिंग्स मंत्री की अनुमति के बिना लगवा दिए थे, जिनमें मंत्री ओपी चौधरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरें भी शामिल थीं।
बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने पर सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना सक्षम अनुमति होर्डिंग्स लगाने को अधिकारी का अनुशासनहीन कृत्य मानते हुए सावंत के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। पॉल्यूशन बोर्ड के मेम्बर सेक्रेटरी की ओर से जारी निलंबन आदेश में प्रशासनिक कारण का उल्लेख किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने का ही कारण सस्पेंशन का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सस्पेंड होने के पीछे कारण
सूत्र बताते हैं कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर चेतावनी होर्डिंग्स लगवाना सरकारी नियमों का उल्लंघन था, जिसके कारण जनसंपर्क अधिकारी को सस्पेंड किया गया। यह कार्रवाई अधिकारियों के मनमाने व्यवहार पर सरकार की सख्त नजर का संकेत है।