
दुर्ग, भिलाई, धमतरी, महासमुंद समेत कई जिलों में एक साथ कार्रवाई | लखमा के करीबी रडार पर
किसके यहां हुई छापेमारी?
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह एक साथ प्रदेशभर में 20 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है।

इस कार्रवाई में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जा रहे लोगों के आवास और परिसरों को खंगाला गया है।
अशोक अग्रवाल के घर पर चली कार्रवाई
भिलाई की अम्रपाली सिटी में स्थित कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर भी टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, अग्रवाल पहले खुर्शीपार क्षेत्र में रहते थे और अब अम्रपाली सोसायटी में निवासरत हैं।
किन जिलों में चली कार्रवाई?
-
दुर्ग
-
भिलाई
-
धमतरी
-
महासमुंद
इन जिलों में टीमों ने एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
किस वजह से हो रही है जांच?
शराब घोटाले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी और राजनीतिक संरक्षण की बात सामने आने के बाद राज्य सरकार ने EOW-ACB को गहन जांच के आदेश दिए थे। हाल ही में गिरफ्तार हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ में कई अहम नामों की जानकारी मिली थी। उन्हीं सुरागों के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।
आगे क्या हो सकता है?
-
कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त होने की सूचना
-
वित्तीय लेन-देन और प्रॉपर्टी डिटेल्स की जांच
-
अगले चरण में आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव
