रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर 31 मई 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय सुशासन तिहार के सुचारु संचालन के लिए लिया गया है, जो तीन चरणों में आयोजित हो रहा है।

सुशासन तिहार के चलते लागू हुआ अवकाश प्रतिबंध

राज्य में चल रहे सुशासन तिहार के तहत सभी शासकीय अमले की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनावश्यक छुट्टी नहीं ले सकेगा

सरगुजा जिला प्रशासन ने पहले जारी किया आदेश

सरगुजा जिले के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ द्वारा पहले आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया गया कि 8 अप्रैल से 31 मई तक जिले के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा।

छुट्टी स्वीकृति के लिए तय किए गए अधिकारी

  • प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी की स्वीकृति के लिए

    • नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया गया है।

    • अंतिम स्वीकृति कलेक्टर के अनुमोदन पर ही मिलेगी।

  • तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को

    • छुट्टी विभाग प्रमुख की अनुमति से ही मिलेगी।

अवकाश की मंजूरी अब केवल विशेष मामलों में ही संभव

राज्य सरकार का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि सरकारी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा ना आए और सुशासन तिहार की गतिविधियां प्रभावी ढंग से पूरी की जा सकें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *