छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर गंभीर आरोप

Raipur News in Hindi: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी ने 15 अक्टूबर को डीजीपी (DGP) को शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पिछले 7 वर्षों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं।

डीजीपी ने सौंपी जांच की जिम्मेदारी

इस शिकायत के बाद डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है और जांच टीम को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आरोपी अधिकारी ने लगाए पलट आरोप

आईपीएस रतनलाल डांगी ने भी डीजीपी को लिखित शिकायत सौंपी है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि महिला ने उन पर जहर खाने की धमकी देने, वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखने, और अनुचित दबाव डालने जैसी हरकतें की हैं।

दोनों पक्षों के आरोपों की जांच जारी

मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। विभाग ने साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इस पूरे प्रकरण से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी और जवानों के बीच इस मामले पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *