
बिलासपुर सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष बने श्रीनारायण सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सहकारिता विभाग में दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर में अध्यक्ष के रूप में तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।
बिपिन मांझी बने राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त
इसी आदेश के तहत सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त पद पर दो वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। दोनों नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।

प्रशासनिक निर्णयों से जुड़ी ये नियुक्तियाँ क्यों अहम हैं?
इन दोनों पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से सहकारी व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। यह नियुक्तियाँ विभागीय कार्यों की गति और प्रभावशीलता को भी बढ़ावा देंगी।
