छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की बड़ी पहल: अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति...

नई तकनीक से शिक्षा व्यवस्था होगी पारदर्शी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, अनुशासित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस मोबाइल एप पर दर्ज होगी

 ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के तहत बना विशेष मोबाइल एप

शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए विभाग ने ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के अंतर्गत एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

  • हर शिक्षक को एप डाउनलोड करके पंजीयन (Registration) करना अनिवार्य है।

  • प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

इससे रीयल-टाइम रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा, जिससे न केवल विद्यालयीन अनुशासन मजबूत होगा बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

शिक्षा मंत्री ने दिए तत्काल लागू करने के निर्देश

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 4 सितंबर 2025 को हुई समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक में इस एप को तत्काल लागू करने के आदेश दिए।
हाल ही में मंत्री गुजरात अध्ययन दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने तकनीकी आधारित शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेते हुए छत्तीसगढ़ में भी यह आधुनिक तकनीक आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की गई।

जियो-फेंसिंग फीचर से बढ़ेगी पारदर्शिता

इस एप की सबसे खास बात यह है कि इसमें जियो-फेंसिंग फीचर जोड़ा गया है।
👉 शिक्षक तभी उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे जब वे विद्यालय के दायरे में मौजूद होंगे
👉 इससे घर से उपस्थिति दर्ज करने जैसी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी।

गुजरात के एप में यह सुविधा नहीं थी, लेकिन छत्तीसगढ़ ने इसे और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाकर लागू किया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *