छत्तीसगढ़: SET परीक्षा कराने की मांग तेज, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र...

युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय और समान अवसर दिलाने की मांग एक बार फिर उठी है। राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर आगामी भर्ती प्रक्रिया से पहले SET (State Eligibility Test) परीक्षा आयोजित करने की मांग की है।

अब तक सिर्फ 6 बार हुई है SET परीक्षा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश निर्माण के 25 सालों में अब तक मात्र 6 बार SET परीक्षा कराई गई है –

  • 2006, 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023।

वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है। इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं को सीमित अवसर मिल पाते हैं।

700 पदों पर भर्ती से पहले जरूरी SET

वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग 700 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है। सांसद का कहना है कि अगर SET परीक्षा समय पर आयोजित की जाए तो राज्य के स्थानीय युवाओं को इन पदों पर प्राथमिकता और न्यायोचित अवसर मिल सकेगा।

सांसद बृजमोहन का आग्रह

सांसद ने अपने पत्र में लिखा –

“छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं को न्याय और समान अवसर देने के लिए राज्य में SET परीक्षा का नियमित आयोजन अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उच्च शिक्षा विभाग को भी योग्य और प्रतिभावान शिक्षक उपलब्ध होंगे।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *