
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बजट सत्र के बाद पहली कैबिनेट बैठक आज आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 12:46 बजे मंत्रालय के महानदी भवन में शुरू होगी। इस बैठक को लेकर विभिन्न विभागों और शिक्षकों में खासा उत्साह है।
बर्खास्त बीएड शिक्षकों को मिल सकती है बहुप्रतीक्षित राहत

सूत्रों के अनुसार, बैठक में बर्खास्त बीएड शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति या पुनर्विचार पर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। लंबे समय से आंदोलनरत इन शिक्षकों के लिए सरकार आज कोई सकारात्मक फैसला ले सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवासों को मिल सकती है मंजूरी
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए स्वीकृत मकानों पर भी चर्चा की संभावना है। सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लिए नए आवासों की सौगात देने का निर्णय ले सकती है।
नक्सल समस्या पर रणनीति तैयार करेगी सरकार
राज्य में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए, बैठक में नक्सल समस्या और उससे निपटने की नई रणनीति पर विचार किया जा सकता है। यह सुरक्षा के नजरिए से सरकार का एक अहम कदम हो सकता है।
मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति सहित अन्य कई विषयों पर होगा मंथन
कैबिनेट बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति, विभिन्न विभागों के बजट, विकास योजनाओं की समीक्षा और प्रशासनिक फैसलों पर भी चर्चा और निर्णय की संभावना है।
