छत्तीसगढ़: भीख मांगने वाली महिला के घर ढाई लाख की चोरी, तीज मनाने गई थी तभी चोरों ने उड़ाए पैसे

तीज पर्व पर गई महिला के घर से चोरी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के नाहंदा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला, जो भीख मांगकर जीवन यापन करती है, उसके घर से 2 लाख 54 हजार रुपये की चोरी हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला तीज पर्व मनाने के लिए गांव से बाहर गई हुई थी।

मकान बेचकर रखे थे पैसे

पीड़िता अमृत वैष्णव ने बताया कि उनके पास संतान नहीं है और वे गांव-गांव जाकर भीख मांगकर गुजर-बसर करती हैं।

  • जुलाई 2024 में उन्होंने अपने घर का एक हिस्सा 2 लाख 50 हजार रुपये में बेचा था।

  • इसके अलावा भीख से इकट्ठे किए गए 4 हजार रुपये भी उन्होंने उसी पेटी में रखे थे।

  • यह रकम उन्होंने स्टील के डिब्बे में दो ताले लगाकर सुरक्षित रखी थी।

तीज मनाने गई और हो गया वारदात

महिला ने बताया कि 25 अगस्त 2025 की दोपहर वे घर पर ताला लगाकर तीज पर्व मनाने के लिए पीपरखार गांव गई थीं।
जब वे 27 अगस्त की शाम घर लौटीं, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पेटी के दोनों ताले तोड़े गए थे और पूरे पैसे गायब थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने ग्रामीणों और कोटवार को बताया। इसके बाद उन्होंने देवरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

गाँव में दहशत और सवाल

इस वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि एक गरीब महिला के जीवनभर की पूंजी पर इस तरह हाथ साफ होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *