रायपुर। शेयर मार्केट में निवेश कराकर 10 गुना मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपित दंपत्ति के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। आरोपित का नाम राकेश भभूतमल जैन निवासी गुढ़ियारी है। आरोपित कई लोंगों को करीब 20 करोड़ का चूना लगाकर पत्नी समेत गायब हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र भेजा गया है।
आरोपित पति-पत्नी ने डाक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल की डाक्टर से 92 लाख 45 हजार ठगी की है। इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से एक करोड़ 10 लाख रुपये ठगे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित स्वयं को सीए बताता था। मामला खुलने के बाद पुलिस के पास और भी पीड़ित आ रहे हैं। पुलिस को अनुमान है कि उसने बीते चार वर्षों में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है। आरोपित जैन समुदाय का है। वह अपने समुदाय के लोगों को ही निशाना बनाता था।
बड़े-बड़े लोगों को लेता था झांसे में –
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 2018 से इस काम में सक्रिय था। वह कई बड़े-बड़े लोगों के संपर्क में था। बड़ी पार्टियों में जाकर वहां लोगों से अपने व्यापार के बारे में बताता था। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का तरीका भी उनसे शेयर करता था। पहले भरोसा जीतने के लिये दो-चार बार मोटी रकम भी देता था। इसके बाद फिर ज्यादा रकम लेकर फरार हो जाता।
स्मार्ट दिखने बिग लगाकर चलता है –
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के सिर में बाल नहीं है लेकिन वह स्मार्ट दिखने के लिए और बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को इंप्रेस करने के लिए बिग लगाकर के घुमा करता था।