भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर एक शख्स ने अपने लाखों रुपए लुटा दिए। अननोन मोबाइल से कॉल कर टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन जॉब से भारी मुनाफे का झांसा दिया इसके बाद अलग अलग बहाने कर रुपए ऐंठ लिए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कुम्हारी पुलिस ने जांच की और आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया।

आरोपी झारखंड अपने गांव में रहकर इस प्रकार की ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में गुरुमुख सिंह पिता सुखविन्दर सिंह (28) निवासी हाउसींग बोर्ड कुम्हारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी शिकायत में गुरुमुख सिंह ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर 8294391411 धारक द्वारा पार्ट टाईम जाब कर 500 से 50000रुपए कमाने की स्कीम बताई।

स्कीम के सुनने के बाद अलग अलग किश्तों में गुरुमुख सिंह ने कॉलर को कुल 3 लाख 50 हजार 400 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इतने पैसे देने के बाद भी कॉलर द्वारा और रुपयो की मांग की जाती रही लेकिन किसी प्रकार का जॉब नहीं मिला। इसके बाद गुरुमुख को ठगी का अहसास हुआ तो उसने शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया। साइबर सेल की मदद से पता चला कि कॉलर ने झारखंड से कॉल किया था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि उक्त मोबाइल दौलत कुमार (24) निवासी मखगलपुर पोष्ट रामपुर थाना जिला साहेबगंज झारखण्ड़ होना पाया गया।

इसके बाद लोकेशन के आधार पर कुम्हारी पुलिस की एक टीम झारखंड पहुंची और दौलत कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी को वापस लाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *