धमतरी। पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच बताकर युवक को धूर्त बनाया था। शिकायत के बाद SDOP कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ा गया है। दरअसल, पीड़िता बिशाखा साहू पति मनबोधी साहू 50 वर्ष निवासी संजय नगर ने कुरूद थाणे में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि छोटे बेटे पंकज साहू से पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई।

आरोपी भुनेश्वर कुमार सिन्हा ने अलग-अलग किश्तो में कुल 2,54,000 रूपये नगद लेकर धोखाधडी की। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 420 भादवि की अपराध दर्ज किया गया। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए ASP मेघा टेंभुरकर साहू, SDOP कुरूद कृष्ण पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। भुनेश्वर कुमार सिन्हा 44 वर्ष कांकेर निवासी ने ठगी करने की बात कबूल की। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमांड पर भेजा जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *