उड़ते विमान में हंगामा! भारतीय यात्री ने कांटे वाले चम्मच से किया हमला, दो किशोर घायल, मचा हड़कंप...

New York News: शिकागो से जर्मनी जा रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक उड़ान में बड़ा हंगामा मच गया, जब 28 वर्षीय भारतीय नागरिक ने कांटे वाले चम्मच (forked spoon) को हथियार बना लिया और दो किशोर यात्रियों पर हमला कर दिया। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद विमान को आपात स्थिति में बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

25 अक्टूबर को की गई गिरफ्तारी

अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय, मैसाचुसेट्स जिला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रणीत कुमार उसिरिपल्ली (Praneeth Kumar Usiripalli) के रूप में हुई है। शिकायत के मुताबिक, उसिरिपल्ली ने पहले 17 वर्षीय एक किशोर के कंधे पर कांटे वाले चम्मच से वार किया और फिर दूसरे 17 वर्षीय किशोर के सिर के पिछले हिस्से पर हमला किया, जिससे उसे चोट आई। घटना के बाद उसे 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और जल्द ही उसे बोस्टन की संघीय अदालत में पेश किया जाएगा।

10 साल तक की सजा और भारी जुर्माने का सामना

अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि आरोपी पर “विशेष हवाई क्षेत्राधिकार में खतरनाक हथियार से हमला करने” का आरोप लगाया गया है। यदि दोषी पाया गया, तो 10 साल तक की जेल और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹2 करोड़ रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

खाना परोसे जाने के बाद भड़का आरोपी

शिकायत में यह भी बताया गया है कि यह पूरा विवाद भोजन परोसे जाने के बाद शुरू हुआ। जब क्रू मेंबर और यात्री आरोपी को काबू करने की कोशिश कर रहे थे, तो उसिरिपल्ली ने अपनी उंगलियों से खुद को गोली मारने जैसा इशारा किया। इसके बाद उसने एक महिला यात्री को थप्पड़ मारा और एक क्रू सदस्य पर भी हाथ उठाने की कोशिश की।

विमान में अफरातफरी, क्रू ने संभाली स्थिति

घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, लुफ्थांसा के क्रू ने तेजी से स्थिति संभाली और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को बोस्टन एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया। अधिकारियों ने आरोपी को विमान से उतारकर तुरंत हिरासत में ले लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *