रायपुर में आधी रात सड़क पर केक काटने से मचा बवाल, 9 युवक गिरफ्तार...

सड़क पर बर्थडे पार्टी बन गई सिरदर्द

Raipur: राजधानी रायपुर में आधी रात सड़क पर केक काटकर उत्पात मचाने वाले युवकों की मस्ती अब उन्हें भारी पड़ गई। पुलिस ने इस मामले में 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र के ददलसिवनी इलाके की है, जहां युवकों ने सड़क के बीच में कार खड़ी कर बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर जमकर हंगामा किया।

बीच सड़क पर कार खड़ी कर काटा गया केक

घटना 10 और 11 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि (12:15 से 1:00 बजे के बीच) की है।
आरोपी संजय साहू और उसके साथियों ने सड़क के बीच अपनी स्कॉर्पियो (CG10 AR-3300) खड़ी कर दी और बोनट पर ही केक काटना शुरू कर दिया।
इस दौरान सभी आरोपी तेज आवाज में नारेबाजी और हंगामा करते रहे, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

राहगीरों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों को वहां से हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने बताया कि युवकों की हरकत शांति भंग करने वाली थी और इससे आम नागरिकों को असुविधा हुई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, 9 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 277/2025 दर्ज किया है और धारा 285, 126(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की है।
14 अक्टूबर 2025 को सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  1. यगराज साहू (23 वर्ष), निवासी सोंढ्रा, थाना धरसींवा

  2. भुवनेश्वर उर्फ संजय साहू (23 वर्ष), निवासी एकता चौक, ददलसिवनी

  3. खिलेश निर्मलकर (23 वर्ष), निवासी ददलसिवनी

  4. आशिष उर्फ अंकित साहू (22 वर्ष), निवासी अमन नगर, मोवा

  5. खिलेश चंदाकर (20 वर्ष), निवासी ददलसिवनी

  6. निलेश साहू (23 वर्ष), निवासी खेर्सुटा, धरसींवा

  7. दुर्गेश साहू (23 वर्ष), निवासी सोंढ्रा, सांकरा

  8. नवीन राव उर्फ मन्नू (27 वर्ष), निवासी अमन नगर, मोवा

  9. पंकज ध्रुव (23 वर्ष), निवासी शिवाजी नगर, ददलसिवनी

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि “रोड पार्टी” और “पब्लिक सेलिब्रेशन” का बढ़ता ट्रेंड अब कानून के दायरे में लाया जाएगा और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *