रायगढ़ से श्याम भोजवानी

रायगढ़ । जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर सघन अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर थाना, चौकी प्रभारीगण द्वारा लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रेगड़ा के जंगल नदी किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से शराब भट्ठियों पर महुआ शराब तैयार किया जा रहा है ।

सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल पेट्रोलिंग के आरक्षक अभय यादव, चुडामणी गुप्ता और चंद्र कुमार बंजारे के साथ ग्राम रेगड़ा पहुंचे । जहां चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर दबिश दिया गया, मौके से शराब बनाने वाले नदारद थे । पूरे क्षेत्र में टीआई चक्रधरनगर और स्टाफ द्वारा सर्चिंग किया गया, आसपास कोई व्यक्ति नहीं था ।

चक्रधरनगर टीआई और स्टाफ ने नदी किनारे बनाये गये 4 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को तोड़कर मौके पर रखे हुये करीब 30 बोरा महुआ पास का नष्टीकरण कर शराब बनाने के पात्र को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया जिसके बाद टीआई प्रशांत राव आहेर द्वारा गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने पर कड़ी कार्यवाही करने सचेत किया गया है । साथ ही टीआई चक्रधरनगर द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों को गांव में अवैध शराब एवं अन्य किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्यों की सूचना देने कहा गया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *