चकरभाठा ब्लाइंड मर्डर केस - तह तक पहुंची पुलिस, सास ने दी थी सुपारी...

चकरभाठा में ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, सास ने दामाद की हत्या के लिए दी थी ₹1 लाख की सुपारी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: चकरभाठा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर खुलासा कर दिया है। शराबी और हिंसक दामाद से छुटकारा पाने के लिए सास ने ₹1 लाख की सुपारी देकर सुपारी किलर्स से उसकी हत्या करवाई। इस मामले में मृतक की पत्नी, सास और दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया गया है।

17 जुलाई को मिला था शव, पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत

17 जुलाई को हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। मामला हत्या का लग रहा था। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चकरभाठा थाना और साइबर सेल (ACCU Bilaspur) ने मिलकर 100+ CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान की।

शिनाख्त और हत्याकांड का सिलसिला

  • मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले, निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बलौदा, जांजगीर-चांपा के रूप में हुई।

  • मृतक ने प्रेम विवाह किया था और शराब का आदी था। पत्नी वर्षा खुंटे को अक्सर मारता-पीटता था।

  • तंग आकर वर्षा और उसकी मां सरोजनी खुंटे ने राजाबाबू खुंटे और विकास आदिले को ₹1 लाख की सुपारी दी, जिसमें से ₹8000 एडवांस भी दिए गए।

हत्या की पूरी प्लानिंग थी सुनियोजित

  • घटना के दिन सभी ने मिलकर शराब पी।

  • नशे में धुत साहिल को पत्थर से कुचल कर मार डाला गया

  • पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर बार-बार वार किया गया और आरोपी फरार हो गए।

चारों आरोपियों ने किया जुर्म कबूल

सरोजनी खुंटे, वर्षा खुंटे, राजाबाबू खुंटे और विकास आदिले ने पूछताछ में हत्या की साजिश और क्रियान्वयन को स्वीकार किया। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

जांच टीम की सराहनीय भूमिका

  • एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल

  • एएसपी ग्रामीण अनुज कुमार

  • डीएसपी रश्मीत कौर चावला

  • निरीक्षक उत्तम साहू और ACCU टीम

एसपी रजनेश सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए इनाम की घोषणा की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *