रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है। हालांकि, कल यानी 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है।

अवदाब और द्रोणिका का असर

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में एक अवदाब अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

  • अगले 24 घंटों में यह अवदाब कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।

  • वहीं, एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) भी सक्रिय है, जो उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तक फैली हुई है।
    इसी वजह से आज उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।

कहां हुई कितनी बारिश ?

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई।

  • 10 सेमी – अमलीपदर, बलौदाबाजार

  • 9 सेमी – मंदिर हसौद, मैनपुर

  • 8 सेमी – बिल्हा, खरोरा, पलारी

  • 7 सेमी – बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद, आरंग

  • 6 सेमी – धनोरा, नेरहरपुर, माना-रायपुर एयरपोर्ट

  • 5 सेमी – पेंड्रा रोड, केशकाल, भाटापारा, राजिम, बकावंड, देवभोग सहित कई स्थान

  • 4 सेमी – रायपुर, कांकेर, बसना, तिल्दा, पाटन, धरशिवा आदि

कई अन्य जगहों पर भी 3 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई है।

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा रह सकता है।

  • गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

  • तापमान 23°C से 30°C के बीच रह सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *