
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। रविवार सुबह से राजधानी रायपुर, धमतरी, दुर्ग और कई अन्य जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज और अगले 3 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कई शहरों में निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने चेताया है कि कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, रायपुर, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ जैसे जिलों में
30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवा, मध्यम से भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट जिलों में शामिल हैं: रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली आदि।
येलो अलर्ट वाले क्षेत्र: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित कई अन्य जिले।
तापमान रिपोर्ट – दुर्ग सबसे ठंडा, जगदलपुर सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों में –
सबसे अधिक तापमान: 27.0°C (जगदलपुर)
सबसे कम तापमान: 20.6°C (दुर्ग)
मानसून सिस्टम का वैज्ञानिक विश्लेषण
मानसून द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
गंगेटिक पश्चिम बंगाल पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है।
यह सिस्टम अगले 48 घंटे में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा।
रायपुर में 17 मिमी बारिश, आज भी जारी रहेगा रुक-रुक कर पानी गिरना
रायपुर शहर में रविवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
7 जुलाई के लिए अनुमान: आसमान मेघाच्छन्न रहेगा और बारिश रुक-रुककर जारी रह सकती है।
तापमान: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 24°C रहने की संभावना है।
