
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से राहत की खबर सामने आई है। गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
गुरुवार की बारिश से तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट
राज्य के कई शहरों में तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 36°C रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है।

आज का मौसम: फिर आ सकती है बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम फिलहाल खुशनुमा और बादलों से घिरा रहेगा।
अगले 4–5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 4 से 5 दिनों तक आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
-
रायपुर
-
दुर्ग
-
भिलाई
-
बालोद
-
बिलासपुर
-
राजनांदगांव
-
बलौदाबाजार
-
दंतेवाड़ा
-
बीजापुर
क्या करें इस मौसम में?
-
घर से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें
-
तेज हवा के समय खुले में वाहन खड़ा न करें
-
बिजली कड़कने पर पेड़ या खंभों के नीचे खड़े होने से बचें
