CG Vyapam Exam 2025: व्यापमं ने बदले परीक्षा नियम! अब जूते, फूल शर्ट और ज्वेलरी पर बैन, जानें नए दिशा-निर्देश

रायपुर— छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं, जो आगामी 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होंगे। इन बदलावों का उद्देश्य नकल और अनुचित साधनों को रोकना है।

 अब परीक्षा में नहीं पहन सकेंगे जूते और फूलदार कपड़े

  • जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • उम्मीदवारों को केवल साधारण चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा।

  • फूलदार, बड़े प्रिंट और फुल स्लीव्स कपड़ों पर रोक

  • केवल हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े ही मान्य होंगे।

 परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना अनिवार्य

  • परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही प्रवेश गेट बंद कर दिया जाएगा।

  • उदाहरण: यदि परीक्षा 10:00 बजे शुरू हो रही है, तो 9:45 बजे गेट बंद हो जाएगा।

  • इससे पहले व्यापमं में गेट बंद का नियम सख्ती से लागू नहीं था।

 ज्वेलरी और गैजेट्स पर पूरी तरह बैन

  • कान में पहनी जाने वाली कोई भी ज्वेलरी मान्य नहीं होगी।

  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन आदि लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 परीक्षा के दौरान बीच में बाहर जाना नहीं होगा संभव

  • पहले 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • यह नियम परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए है।

 नया ड्रेस कोड परीक्षा पारदर्शिता के लिए

इन सभी नियमों का मकसद परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली, हाईटेक नकल या बाहरी हस्तक्षेप को रोकना है। CG Vyapam ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे नए गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *