
कबीरधाम, छत्तीसगढ़: जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोलकाता से बिलासपुर जा रही बोलेरो की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें मासूम बच्ची और महिला भी शामिल हैं।
हादसे का स्थल और समय
घटना अकलघरिया गांव के पास हुई, समय लगभग शाम 4:30 बजे। बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 3 महिला, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौत हुई। ट्रक की संख्या CG 06 GU7674 है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।

टूरिस्ट थे सभी मृतक
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक टूरिस्ट थे। वे कलकत्ता जाने के लिए बिलासपुर जा रहे थे। उनकी ट्रेन उसी रात बिलासपुर से रवाना होने वाली थी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
