सांख्येत्तर पदों के जरिए सरकार ने निकाला रास्ता, जल्द मिलेगा प्रमोशन ऑर्डर

14 मई को होगी प्रमोशन पर विभागीय बैठक (DPC)

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से टीआई (TI) का प्रमोशन रुका हुआ था। अब सरकार ने इन अधिकारियों को DSP (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर प्रमोट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए 14 मई 2025 को डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की बैठक PSC ऑफिस में आयोजित की जाएगी। इसमें PSC चेयरमैन, एसीएस होम और डीजीपी शामिल होंगे।

क्यों नहीं हो पा रहा था प्रमोशन? जानें असली वजह

  • पिछले कई सालों से प्रमोशन नहीं हुआ था।

  • DSP के सिर्फ 25 पद खाली थे, जबकि प्रमोशन के पात्र TI की संख्या 50 पहुंच चुकी थी।

  • पदों की कमी के कारण प्रमोशन अटका हुआ था।

सरकार ने कैसे निकाला समाधान?

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृह विभाग ने सांख्येत्तर पदों की फाइल वित्त विभाग को भेजी।

  • वित्त विभाग ने वन टाइम पद (Non-Cadre/Ex-Cadre Post) को स्वीकृति दी।

  • इसका मतलब यह है कि इन DSP पदों को केवल प्रमोशन के लिए अस्थायी रूप से स्वीकृत किया गया है और रिटायरमेंट के बाद यह पद स्वतः समाप्त हो जाएंगे।

प्रमोशन प्रक्रिया: जानिए अगला कदम क्या होगा

  1. DPC मीटिंग के बाद मिनिट्स सभी सदस्यों के हस्ताक्षर के लिए भेजे जाएंगे।

  2. फिर PSC गृह विभाग को प्रमोटेड अफसरों की सूची भेजेगा।

  3. इसके बाद फाइल गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए जाएगी।

  4. प्रमोशन आदेश के बाद पोस्टिंग आदेश जारी किया जाएगा।

50 DSP एक साथ बनेंगे, गृह विभाग को मिलेगी बड़ी राहत

  • एक साथ 50 उप पुलिस अधीक्षक बन जाने से गृह विभाग को पोस्टिंग में विकल्प मिलेंगे।

  • इससे जिला और पुलिस विभाग में मैनपावर बैलेंस करना आसान होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *