CG शिक्षक भर्ती फर्जी विज्ञापन मामला: व्यापमं के नाम से वायरल हुआ नकली निर्देश, अज्ञात के खिलाफ FIR...

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम से जारी किया गया एक फर्जी निर्देश पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह विज्ञापन पूरी तरह भ्रामक और असत्य है।

व्यापमं की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु अग्रवाल ने रविवार देर रात राखी थाना, रायपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

किस भर्ती परीक्षा को लेकर फैलाई गई थी अफवाह?

पुलिस के अनुसार, फर्जी निर्देश पत्र को लोक शिक्षण संचालनालय से जुड़ी सहायक शिक्षक ई एंड टी संवर्ग एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 के नाम पर तैयार किया गया था। यह दस्तावेज रविवार शाम करीब 8 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए वायरल हुआ, जिससे परीक्षार्थियों और शिक्षा विभाग में भ्रम की स्थिति बन गई।

व्यापमं की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

शिकायत में परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि—

  • व्यापमं या लोक शिक्षण संचालनालय ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया

  • वायरल दस्तावेज पूरी तरह फर्जी है

  • इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को गुमराह करना और अव्यवस्था फैलाना हो सकता है

अधिकारियों ने आशंका जताई कि यह कृत्य व्यापमं की साख को नुकसान पहुंचाने की नीयत से किया गया।

सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई झूठी जानकारी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नकली निर्देश पत्र को सोशल मीडिया नेटवर्क और व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाया गया। पत्र में परीक्षा तिथि, दिशा-निर्देश और प्रक्रिया से जुड़ी गलत जानकारियां दी गई थीं, जो अभ्यर्थियों को भ्रमित कर सकती थीं।

पुलिस जांच में जुटी, साइबर सेल कर रही पड़ताल

राखी थाना पुलिस ने बताया कि मामले की साइबर एंगल से जांच की जा रही है।

  • डिजिटल ट्रेल खंगाली जा रही है

  • यह पता लगाया जा रहा है कि फर्जी पत्र सबसे पहले किस अकाउंट या ग्रुप से शेयर हुआ

  • संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगी जाएगी

दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापमं की अभ्यर्थियों से अपील

व्यापमं प्रशासन ने उम्मीदवारों से अपील की है कि—

  • किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या वायरल पत्र पर भरोसा न करें

  • परीक्षा से जुड़ी जानकारी केवल व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत सूचना माध्यमों से ही प्राप्त करें

  • किसी भी संदिग्ध सूचना की पहले पुष्टि जरूर करें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *