CG- छट्ठी कार्यक्रम में झगड़ा शांत कराने पर शिक्षक की बेरहमी से पिटाई, आंख-दांत समेत कई जगह चोट...

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान विवाद शांत कराने की कोशिश करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। छट्ठी कार्यक्रम में आपस में झगड़ रहे युवकों को समझाना शिक्षक संजय सिंह कुशवाहा को महंगा पड़ा और उन्हीं युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जमकर मारपीट कर दी।

सुपेला थाना क्षेत्र की घटना

यह पूरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र, भिलाई की है। मारपीट में शिक्षक को आंख, दांत, कंधे, कान, मुंह और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कौन हैं पीड़ित शिक्षक?

पीड़ित शिक्षक संजय सिंह कुशवाहा (35 वर्ष)

  • निवासी: जलेबी चौक, कैंप-01, भिलाई

  • पद: सहायक शिक्षक

  • पदस्थापना: तितुरडीह स्कूल

छट्ठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को संजय सिंह अपने मित्र पिंटू लहरी और अन्य परिचितों के साथ ग्राम एम जामगांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे, कार्यक्रम से लौटने के बाद वे सुपेला भिलाई स्थित लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे संजय नगर मैदान में खड़े थे।

गाली-गलौज के बाद हुई जमकर मारपीट

इसी दौरान वहां पहुंचे रोहित साहू उर्फ पदुम, अजय जोशी और शेखर निर्मलकर ने शिक्षक पर कार्यक्रम के दौरान “ज्यादा बोलने” का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शिक्षक द्वारा विरोध करने पर तीनों ने एकजुट होकर हाथ-मुक्कों और लातों से हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी भी दी

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में उनकी दाहिनी आंख के पास, दांत, कंधे, कान, मुंह और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

दोस्तों ने किया बीच-बचाव

घटना के दौरान पिंटू लहरी, गोविंद सोनवानी और वीरेंद्र बंभोले ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला, तब जाकर हमला रुका।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पीड़ित की शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *