
बिलासपुर। महिला की बोरी में बंद लाश मिली है। महिला की उम्र 25 से 30 साल की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह पुलिस को सूचना दी कि इलाके में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के शिवटिकरी गांव की बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया शव देखकर लगता है कि महिला की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच है। महिला के कपड़े और शारीरिक बनावट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शहरी पृष्ठभूमि से हो सकती है। हालांकि, फिलहाल किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

टैटू बने अहम सुराग
महिला की पहचान करने में सबसे बड़ा सुराग उसके हाथों पर बने टैटू हैं।
-
दाहिने हाथ पर – त्रिशूल का निशान बना हुआ है और उसके साथ “महादेव” लिखा गया है।
-
बाएं हाथ पर – एक स्टाइलिश इंग्लिश टैटू बना है, जिसे पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
जांचकर्ताओं का मानना है कि ये टैटू महिला की पहचान उजागर करने में मददगार साबित हो सकते हैं, क्योंकि टैटू अकसर किसी की निजी पहचान या जीवनशैली से जुड़ा होता है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मामले को हर पहलू से देख रहे हैं। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या का है, आत्महत्या का है या फिर कोई अन्य कारण है।
पुलिस आसपास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान की जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
आमजन से अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। महिला के टैटू और उम्र के आधार पर जो भी जानकारी सामने आएगी, उससे जांच में तेजी आएगी।
फिलहाल कई सवाल अनुत्तरित
महिला की मौत कैसे हुई, वह यहां कैसे पहुंची और उसके साथ क्या परिस्थितियां घटीं – इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएंगे। लेकिन हाथों पर बने टैटू ने इस केस को और दिलचस्प बना दिया है, क्योंकि इससे यह संभावना है कि महिला का कोई खास बैकग्राउंड हो सकता है।फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आसपास के इलाकों में सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।
