
बालोद (छत्तीसगढ़): बालोद जिले के गरूर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा बीईओ कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सतीश यादव के रूप में हुई है, जो कार्यालय में काम करने वाली सफाईकर्मी का बेटा था। यह घटना सोमवार सुबह उस वक्त सामने आई जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे।
मृतक सतीश की मां हड़ताल पर, बेटा कर रहा था कार्यालय की देखरेख
जानकारी के अनुसार, सतीश की मां लक्ष्मी यादव वर्तमान में हड़ताल पर थीं, और इसी दौरान सतीश पिछले 3-4 दिनों से बीईओ कार्यालय की देखरेख कर रहा था। उसी के पास कार्यालय की चाबी भी थी।

रात में की आत्महत्या, सुबह मिला शव
रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात सतीश ने ऑफिस के भीतर ही फांसी लगा ली। सोमवार सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने सतीश का शव फंदे से लटका पाया, जिससे पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई।
6 महीने पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि सतीश की शादी अभी केवल 6 महीने पहले ही हुई थी। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, कारण अब तक अज्ञात
घटना की सूचना मिलते ही गरूर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
