
जंगल में मिला दर्दनाक दृश्य, पत्नी की लाश ज़मीन पर और पति पेड़ से लटका मिला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना समारूमा के जंगल की है, जहां पत्नी की लाश ज़मीन पर पड़ी मिली और पास ही पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को इस दुखद घटना का कारण माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम
शनिवार की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल के भीतर महिला की लाश देखी और पास ही पुरुष का शव पेड़ से लटका हुआ पाया। तुरंत पूंजीपथरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

मृतकों की पहचान: दीपक यादव और लक्ष्मी यादव
मृतक दंपति की पहचान दीपक यादव (42 वर्ष) और लक्ष्मी यादव (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम घरघोड़ी के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच घरेलू कलह चल रही थी।
बेटी के बयान से मिला सुराग, विवाद के चलते हुई घटना की आशंका
पुलिस ने मृतकों की 17 वर्षीय बेटी से पूछताछ की। बेटी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले से माता-पिता में पारिवारिक विवाद चल रहा था। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
