
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को राजभवन में गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इन तीन नए चेहरों के शामिल होने के साथ अब प्रदेश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्री हो गए हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मंत्रालय में कक्ष आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेंद्र यादव को मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर कक्ष दिए गए हैं। उन्हें एम-3 ब्लॉक में 8, 9, 10, 11 और 12 नंबर कक्ष का आवंटन किया गया है। वहीं कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को पहली मंजिल पर एम-1 ब्लॉक में 1, 2, 3, 4 और 5 नंबर कक्ष दिए गए हैं। इसके अलावा पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री राजेश अग्रवाल को मंत्रालय की चौथी मंजिल पर कक्ष मिले हैं। उन्हें एम-4 ब्लॉक में 23, 24, 25 और 26 नंबर कक्ष आवंटित किए गए हैं।

