
छत्तीसगढ़ के सीतापुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
काम से लौट रहे थे रायगढ़ से, घर नहीं पहुंच सके मजदूर
मृतकों की पहचान विनोद पैकरा (निवासी लखनपुर गुमगा) और उनके दो अन्य साथियों के रूप में हुई है, जो रायगढ़ से मजदूरी कर लौट रहे थे। जैसे ही वे काराबेल पुल के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सड़क पर बिखरे शव, पुलिस ने शुरू की जांच
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो मजदूर सड़क पर गिर गए, जबकि एक का शव दूर जा गिरा। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रफ्तार बनी काल, फिर भी नहीं थम रही लापरवाही
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुई त्रासदी को उजागर करता है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की गंभीर जरूरत को दर्शाती हैं।
काम के लिए निकले, लेकिन घर नहीं लौट सके – रफ्तार ने छीना जीवन
रविवार का यह हादसा सिर्फ एक ट्रैफिक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि तीन घरों की खुशियों का अंत है। प्रशासन से अपेक्षा है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई हो ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
