रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में एक साथ 5 विशाल अजगर देखे गए। यह मामला पुसौर ब्लॉक के ग्राम जामपाली का है, जहां किसान चित्रसेन चौहान के खेत में लंबे समय से सांप निकलने की घटनाएं सामने आती रही हैं।
13–15 किलो वजन, 8–9 फीट लंबाई
21 जनवरी को किसान ने जब खेत में एक साथ 5 अजगर देखे, तो तत्काल स्नैक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रेस्क्यूकर्मियों के अनुसार,
-
सभी अजगर 8 से 9 फीट लंबे थे
-
वजन करीब 13 से 15 किलो
-
बेहद फुर्तीले और आक्रामक स्वभाव के थे
रेस्क्यू ऑपरेशन बना बड़ा चैलेंज
रेस्क्यू टीम के लिए इन अजगरों को पकड़ना आसान नहीं था। जैसे ही टीम पास जाती, अजगर या तो बिलों में घुस जाते या फिर तेज़ी से फुफकारने (फू-फू) लगते। इस कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता से अंजाम देना पड़ा।
4 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता
करीब 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने एक-एक कर सभी 5 अजगरों को सुरक्षित रूप से बोरी में बंद किया। इसके बाद उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
गांव में डर का माहौल
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब अपने ही खेतों में जाने से डरने लगे हैं। किसान चित्रसेन चौहान ने बताया कि उनके खेत में पहले भी सांप निकलते रहे हैं, लेकिन एक साथ 5 अजगरों का दिखना पहली बार हुआ है।
ग्रामीणों के सहयोग से हुआ रेस्क्यू
स्नैक रेस्क्यू फाउंडेशन टीम के अजय सिंह, आयुष, प्रियांशु और अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। शुरुआती प्रयासों में अजगर खेत की मेड़ में बने बिलों में छिप गए। बाद में ग्रामीण युवाओं के सहयोग से मेड़ में खुदाई कर एक-एक कर सभी अजगरों को बाहर निकालकर रेस्क्यू किया गया।