
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए दो अहम रेलखंडों पर चौथी रेलवे लाइन परियोजना को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है।
किन रेलखंडों को मिली मंजूरी?
रेलवे बोर्ड ने जिन दो सेक्शनों को मंजूरी दी है, वे हैं:

-
दगोरी–निपानिया खंड (6.86 किमी)
-
दाधापारा–बिलासपुर खंड (3.48 किमी)
इन दोनों परियोजनाओं पर कुल ₹234.27 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें सिविल इंजीनियरिंग, विद्युत, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग और दूरसंचार से जुड़े समस्त काम शामिल हैं।
रेलवे नेटवर्क होगा और मजबूत
रेलवे विभाग की जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन पर पहले से ही चौथी लाइन का कार्य जारी है और आधे से अधिक खंडों की कमीशनिंग भी पूरी हो चुकी है। इन नई परियोजनाओं से:
-
ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ेगी
-
नेटवर्क क्षमता में इजाफा होगा
-
हावड़ा–मुंबई जैसे व्यस्त रूट का दबाव घटेगा
-
ट्रेनें बिना रुकावट तेज गति से चल सकेंगी
स्थानीय स्तर पर मिलेगा रोजगार
इन निर्माण कार्यों से न केवल रेल संचालन में लचीलापन और दक्षता आएगी, बल्कि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
