CG प्रमोशन ब्रेकिंग: व्याख्याता पदोन्नति काउंसिलिंग की तैयारी पूरी, 13 सितंबर तक दर्ज कर सकेंगे आपत्तियां

शिक्षा विभाग ने की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी

रायपुर । छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने व्याख्याता और व्याख्याता एलबी संवर्ग के पदोन्नत शिक्षकों की काउंसिलिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। विभागीय पोर्टल www.eduportal.gov.in पर पदोन्नत व्याख्याताओं की विषयवार सूची अपलोड कर दी गई है।

13 सितंबर तक आपत्तियों का मौका

यदि किसी व्याख्याता को सूची में

  • नाम,

  • प्राथमिकता,

  • महिला/पुरुष वर्ग,

  • दिव्यांग श्रेणी,

  • सेवानिवृत्ति तिथि
    या किसी अन्य बिंदु पर आपत्ति है, तो वे 13 सितंबर 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

15 सितंबर को होगा आपत्तियों का निराकरण

विभाग ने बताया कि सभी आपत्तियों का निराकरण 15 सितंबर 2025 को पूर्वान्ह 12 बजे तक संचाललाय के स्थापना 2 टी संवर्ग कक्ष में किया जाएगा। इस दौरान संबंधित कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

देर करने पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि देरी से सूचना देने पर पूरी जवाबदेही संबंधित संयुक्त संचालकों की होगी। विभाग ने समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

काउंसिलिंग की तिथि जल्द घोषित होगी

विभाग ने स्पष्ट किया है कि पदोन्नति उपरांत काउंसिलिंग की तिथि अलग से जारी की जाएगी। सभी संयुक्त संचालकों को आदेश दिया गया है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

क्यों है यह फैसला अहम?

यह निर्णय राज्य के हजारों व्याख्याताओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पदोन्नति के बाद उनकी नई पदस्थापना तय होगी। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ और तय समय में पूरी की जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *