सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादले (Police Transfer) किए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने कुल 80 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।
SP ने जारी किया तबादला आदेश
पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और प्रशासनिक सुचारुता बनाए रखने के उद्देश्य से यह रूटीन तबादला प्रक्रिया की गई है। आदेश के अनुसार, सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
किसे कहां मिली पोस्टिंग — देखें पूरी लिस्ट



नई ट्रांसफर लिस्ट में कई थानों और चौकियों के पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस फेरबदल में कुछ पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण थानों में पदस्थ किया गया है, वहीं कुछ को अनुभव के आधार पर नए क्षेत्र में तैनाती दी गई है।
कुल तबादलों का ब्योरा (CG Police Transfer 2025)
-
🔹 कुल तबादले: 80
-
🔹 प्रधान आरक्षक: 16
-
🔹 आरक्षक एवं महिला आरक्षक: 64
-
🔹 जिला: सारंगढ़-बिलाईगढ़
-
🔹 आदेश जारीकर्ता: एसपी आञ्जनेय वार्ष्णेय
प्रशासनिक पारदर्शिता और विभागीय सुदृढ़ीकरण पर जोर
पुलिस विभाग का मानना है कि समय-समय पर होने वाले स्थानांतरण से संगठन में नयापन और दक्षता आती है।
एसपी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे नई तैनाती स्थल पर जाकर पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएं और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दें।