
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। वाड्रफनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 92 किलो गांजा बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।
बस में छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा ट्रैवल्स की बस के माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा वाड्रफनगर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर बस को रोका और तलाशी के दौरान 12 बड़े बैगों में रखा 92 किलो गांजा बरामद किया।

चार तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
गांजा तस्करी में शामिल चार तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा प्रतीत होता है। तस्करों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज, जांच जारी
वाड्रफनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अब अन्य सहयोगियों की पहचान और गांजा की सप्लाई चेन को ट्रेस करने में जुटी है।
