बालोद, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के आमाडुला बांध क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक की खून से सनी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चिहरो गांव निवासी प्रीत राम गोटा (पिता – हीरा राम गोटा) के रूप में हुई है। प्रीत राम के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे पुलिस ने सुनियोजित हत्या की आशंका जताई है।

मछली पकड़ने गया था युवक, सुबह मिला शव

  • सोमवार दोपहर 3 बजे प्रीत राम दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था।

  • रातभर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।

  • शनिवार सुबह आमाडुला बांध के किनारे, मंशा राम मंडावी के खेत में उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला।

हत्या में शामिल हो सकते हैं एक से अधिक आरोपी – मिले तीन जोड़ी चप्पल

  • घटनास्थल से तीन जोड़ी चप्पलें बरामद हुई हैं।

  • इससे यह संदेह और गहरा गया है कि घटना में कई लोग शामिल हो सकते हैं

  • मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान, जिससे निर्दय हत्या की आशंका

पुलिस जुटी जांच में, डॉग स्क्वॉड से मिल रही मदद

  • डौंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

  • फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है।

  • प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या झगड़े के बाद हत्या की संभावना जताई गई है।

परिजनों की मांग – जल्द हो खुलासा और सख्त सजा

  • परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

  • पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जांच के आधार पर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *